आओ आओ यशोदा के लाल / भजन Aao Aao Yashoda Ke Laal lyrics in Hindi
आओ आओ यशोदा के लाल / भजन
Aao Aao Yashoda Ke Laal lyrics in Hindi
आओ आओ यशोदा के लालआज मोहे दरशन से कर दो निहाल
आओ आओ,
आओ आओ यशोदा के लाल
नैया हमारी भंवर मे फंसी
कब से अड़ी उबारो हरि
कहते हैं दीनों के तुम हो दयाल
आओ आओ,
आओ आओ यशोदा के लाल
अब तो सुनलो पुकार मेरे जीवन आधार
भवसागर है अति विशाल
लाखों को तारा है तुमने गोपाल
आओ आओ
आओ आओ यशोदा के लाल
यमुना के तट पर गौवें चराकर
छीन लिया मेरा मन मुरली बजाकर
हृदय हमारे बसो नन्दलाल
आओ आओ
आओ आओ यशोदा के लाल
Comments
Post a Comment