ब-रंग-ए-ख़्वाब मैं बिखरा रहूँगा / अकरम नक़्क़ाश

ब-रंग-ए-ख़्वाब मैं बिखरा रहूँगा
तिरे इंकार जब चुनता रहूँगा

कभी सोचा नहीं था मैं तिरे बिन
यूँ ज़ेर-ए-आसमाँ तन्हा रहूँगा

तु कोई अक्स मुझ में ढूँढना मत
मैं शीशा हूँ फ़क़त शीशा रहूँगा

ताअफ़्फ़ुन-ज़ार होती महफ़िलों में
ख़याल-ए-यार से महका रहूँगा

जियूँगा मैं तिरी साँसों में जब तक
ख़ुद अपनी साँस में ज़िंदा रहूँगा

गली बाज़ार बढ़ती वहशतों को
मैं तेरे नाम ही लिखता रहूँगा

श्रेणी: ग़ज़ल

Comments

Popular Posts

बुन्देली गारी गीत लोकगीत लिरिक्स Bundeli Gali Geet Lokgeet Lyrics

क्या भला मुझ को परखने का नतीजा निकला / 'मुज़फ्फ़र' वारसी

Ye Naina Ye Kajal / ये नैना, ये काजल, ये ज़ुल्फ़ें, ये आँचल

Rajasthani Lokgeet Lyrics in Hindi राजस्थानी लोकगीत लिरिक्स

संत श्री सूरदास जी के भजन लिरिक्स Sant Surdas ji Bhajan lyrics

अल्लामा इक़बाल ग़ज़ल /Allama Iqbal Ghazal

Mira Bai Ke Pad Arth Vyakhya मीराबाई के पद अर्थ सहित

अ से ज्ञ तक विलोम शब्द हिंदी संग्रह Vilom Shabd Hindi

Ghazals of Jaun Eliya Ghazal जौन एलिया की ग़ज़लें ग़ज़ल