हँसते हुए कतरा के गुज़र जाए है मुझ से / 'महशर' इनायती

हँसते हुए कतरा के गुज़र जाए है मुझ से
क्या क्या वो मुझे देख के इतराए है मुझ से

देखा मुझे मुँह फेर लिया फिर मुझे देखा
अकसर वो यही नाज़ तो फरमाए है मुझ से

आग़ाज़-ए-जवानी वो मोहब्बत के फ़साने
तूफ़ान हैं यादों का के टकराए है मुझ से

वो फ़लसफ़ा-ए-इश्‍क़ से वाकिफ़ ही नहीं है
अच्छा है के नासेह की अलग राए है मुझ से

महताब में होती तो है जाम ताबिश-ए-अंजुम
क्या तेरी तजल्ली भी ज़िया पाए है मुझ से

होते हैं सभी ख़ुश मेरी दीवाना-वशी से
इस अंजुमन-ए-नाज़ में रंग आए है मुझ से

‘महशर’ ये यक़ीं है के यक़ीं लाए बनेगी
वो वादा-फ़रामोश क़सम खाए है मुझ से

श्रेणी: ग़ज़ल

Comments

Popular posts from this blog

अल्लामा इक़बाल ग़ज़ल /Allama Iqbal Ghazal

Ye Naina Ye Kajal / ये नैना, ये काजल, ये ज़ुल्फ़ें, ये आँचल

अहमद फ़राज़ ग़ज़ल / Ahmed Faraz Ghazal