वो इत्तेफ़ाक़ से रस्ते में मिल गया था मुझे / अख़्तर अंसारी

वो इत्तफ़ाक़ से रस्ते में मिल गया था मुझे
मैं देखता था उसे और वो देखता था मुझे

अगरचे उसकी नज़र में थी न आशनाई[1]
मैं जानता हूँ कि बरसों से जानता था मुझे

तलाश कर न सका फिर मुझे वहाँ जाकर
ग़लत समझ के जहाँ उसने खो दिया था मुझे

बिखर चुका था अगर मैं, तो क्यों समेटा था
मैं पैरहन[2] था शिकस्ता[3] तो क्यों सिया था मुझे

है मेरा हर्फ़-ए-तमन्ना[4], तेरी नज़र का क़ुसूर
तेरी नज़र ने ही ये हौसला दिया था मुझे

शब्दार्थ
1. ↑ दोस्ती,प्यार की भावना
2. ↑ पहनने वाला कपड़ा
3. ↑ फटा हुआ
4. ↑ उम्मीद भरे शब्द

श्रेणी: ग़ज़ल

Comments

Popular posts from this blog

अल्लामा इक़बाल ग़ज़ल /Allama Iqbal Ghazal

Ye Naina Ye Kajal / ये नैना, ये काजल, ये ज़ुल्फ़ें, ये आँचल

अहमद फ़राज़ ग़ज़ल / Ahmed Faraz Ghazal